गोद भरायी व अन्न प्रासन
देवघर: विश्व स्तनपान सह गोद भराई दिवस को वार्ड नं 32 के आंगनबाड़ी केंद्र कुष्ठाश्रम कोड संख्या 119 एवं वार्ड नं 19 के कालीराखा सह जून पोखर वार्ड नं 19 के कोड संख्या 110 ने संयुक्त रूप से मिल कर स्थानीय स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन […]
देवघर: विश्व स्तनपान सह गोद भराई दिवस को वार्ड नं 32 के आंगनबाड़ी केंद्र कुष्ठाश्रम कोड संख्या 119 एवं वार्ड नं 19 के कालीराखा सह जून पोखर वार्ड नं 19 के कोड संख्या 110 ने संयुक्त रूप से मिल कर स्थानीय स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया. इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से की गयी. यह कुष्ठाश्रम से निकल कर विभिन्न जगहों में भ्रमण किया. इस अवसर पर सुपर वाइजर मिक्की रानी ने छह माह से उपर बच्चे को खीर खिला कर मुंह जूठी करायी गयी. उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान दिवस एक अगस्त से सात अगस्त तक मनाया जायेगा. जबकि वार्ड पार्षद वीणा पांडेय एव वार्ड पार्षद नविता देवी ने अभिभावकों को मां के दूध का महत्व, खिरसा पान तथा छह माह तक सिर्फ स्तनपान से संबंधित जानकारी दी.
पार्षद द्वय के हाथों गर्भवती माताओं को पांच फल देकर गोद भरायी. मौके पर सेविका शांति देवी, सहायिका शिवानी देवी, सेविका रीता मुखर्जी व सहायिका रूबी देवी सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित थे.
गंगाहरि लेन में अन्न-प्रासन
आंगनबाड़ी केंद्र, गंगा हरि लेन में सोमवार को पोषक दिवस मनाया गया. पोषक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत छह के बच्चे को मुंह जूठन कर किया गया. इसके बाद बच्चों को सेविका, सहायिका एवं बच्चे की मां संतोषी शर्मा ने खीर खिला कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. बालबाड़ी के 35 बच्चों को खिचड़ी खिलाया गया. कार्यक्रम में सेविका एवं सहायिका ने बच्चों के आहार एवं समय पर टीका दिलाने की सलाह उपस्थित बच्चों के माताओं को दी. साथ ही बच्चों को विशेष रूप से साफ -सफाई रखने की सलाह दी गयी. इस मौके पर गंगा हरि लेन की अध्यक्ष राधा देवी, सेविका इंदू पांडेय, सहायिका बिंदु देवी, पुराना मीना बाजार की सेविका पूजा गुप्ता, उर्दू मकतब स्कूल की सहायिका प्रतिमा देव्या, राखी देवी, उमा पांडेय, मृदुला पांडेय, सपना देवी, रेणु देवी, पूनम देवी, कंचन देवी, उषा देवी, शैल देवी, कुमकुम देवी सहित महिला मंडल की महिलाएं आदि उपस्थित थीं.
बरमसिया में गोदभराई
विश्व स्तनपान दिवस पर वार्ड नंबर चार स्थित बरमसिया परमेश्वर दाय रोड आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं को पोषाहार व छोटे बच्चों को मुंह जुठाई किया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सविता पांडेय, सुपरवाइजर मोनिका, सेविका कुमारी प्रतिमा सिन्हा, सहायिका रंभा देवी, चंदना, अनिता देवी, खुशबू व संध्या देवी आदि थे.
बाघमारा में दिया आहार
विश्व स्तन पान सप्ताह दिवस के अवसर सोमवार को वार्ड नंबर ग्यारह अंतर्गत बाघमारा मुहल्ला के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बच्चों की मुंह जूठी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सेविका कुमारी रश्मि ने नीक्कू, आरव आदि बच्चों को खीर खिलाकर अन्न प्रासन्न कराया. साथ ही सेविका रिता चौधरी ने माताओं को बच्चों के सात माह के बाद ऊपरी आहार में दाल पानी, केला आदि देने की जानकारी दी. इस अवसर पर वसुवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सुमा सिन्हा, नारायणपुर केंद्र की सेविका ज्योति कुमारी, खवासडीह केंद्र की सेविका पूनम तुरी, बाघमारा केंद्र की कुमारी रश्मि, सहायिका पुतुल देवी, रंजू देवी, माता समिति अध्यक्षा सरिता देवी आदि उपस्थित थी.