हड़ताल पर जायेंगे स्वास्थ्य कर्मी
देवघर: श्रावणी मेला में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने देवघर सिविल सजर्न से टीए एवं डीए भुगतान करने की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा है कि इस वर्ष अभी तक टीए एवं डीए का भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण कर्मियों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. भूखे […]
देवघर: श्रावणी मेला में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने देवघर सिविल सजर्न से टीए एवं डीए भुगतान करने की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा है कि इस वर्ष अभी तक टीए एवं डीए का भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण कर्मियों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. भूखे रह कर मेला कार्य करने में मुश्किल हो गया है.
उन्होंने कहा कि निदेशक प्रमुख ने टीए भुगतान करने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है कि चिकित्सकों को 15 दिन एवं कर्मचारियों को एक महीने का ड्यूटी दिया गया है. एक दो दिन में टीए एवं डीए का भुगतान नहीं किया गया तो मेला का बहिष्कार करेंगे और हड़ताल पर चले जायेंगे.