दुमका: मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक एक दिन पहले शहर के अति व्यस्तम माने जाने वाले टीन बाजार सब्जी मंडी से सटे श्रीरामपाड़ा- चांदनी चौक के पास शाम को लगभग 5.20 बजे अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दिया.
गोलियां बरसा कर मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर भाग निकले. घटना को अंजाम बीच चौक पर दिया गया. घटना के बाद कुछ लोग पीछा करने की भी कोशिश की, पर हमलावर पकड़ में नहीं आये. उधर, इलाज के लिए सिउड़ी ले जाने के क्रम में घायल रोशन वर्मा उर्फ गोलू ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से रोशन की मां का बुरा हाल है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीरामपाड़ा निवासी संजय वर्मा के 18 वर्षीय बेटे रोशन वर्मा को खोजने के लिए दो युवक पहले उसके घर पहुंचे थे. इन युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल चौक पर ही खड़ी कर रखी थी.
वर्मा ज्वेलर्स का पता पूछने के बहाने रोशन को ले गया साथ चांदनी चौक से कुछ मीटर के फासले पर पैदल ही हमलावर संजय वर्मा के घर पहुंचे थे. साजिश के तहत हमलावर उससे वर्मा ज्वेलर्स का पता पूछने लगे और उसका रास्ता बताने की बात पर उसे चांदनी चौक तक ले आये. इसके बाद उसपर हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने प्वाइंट .22 की गोली लगने वाले पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया था. रोशन के सीने में तथा कमर में कुल तीन गोली लगी थी.