21 बकायेदारों का लाइन कटा

संवाददाता, देवघरविद्युत विभाग ने शनिवार को अभियान चला कर पांच हजार से अधिक तथा 10 हजार से अधिक के बकायेदारों का लाइन काटा. सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांच हजार से अधिक के सात बकयेदार व 10 हजार से अधिक के 14 बकायेदारों का लाइन काटा गया. उपभोक्ताओं पर क्रमश: 60 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:03 PM

संवाददाता, देवघरविद्युत विभाग ने शनिवार को अभियान चला कर पांच हजार से अधिक तथा 10 हजार से अधिक के बकायेदारों का लाइन काटा. सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांच हजार से अधिक के सात बकयेदार व 10 हजार से अधिक के 14 बकायेदारों का लाइन काटा गया. उपभोक्ताओं पर क्रमश: 60 हजार व 1.80 लाख रुपये बकाया था.