आदर्श ग्राम खोरीपानन में डीडीसी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – स्वास्थ्य सुविधा के लिए एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं दी जायेगी- ग्रामीणों को भी आदर्श बनने की दी सलाह- बीडीओ को प्रत्येक माह ग्रामीणों के साथ बैठक करने का निर्देश- 15 से पहले रिर्पोट देने का निर्देशप्रतिनिधि, जसीडीह खोरीपानन पंचायत में निर्मित सांस्कृतिक केंद्र अखाड़ा सह ग्राम संसद […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – स्वास्थ्य सुविधा के लिए एंबुलेंस व अन्य सुविधाएं दी जायेगी- ग्रामीणों को भी आदर्श बनने की दी सलाह- बीडीओ को प्रत्येक माह ग्रामीणों के साथ बैठक करने का निर्देश- 15 से पहले रिर्पोट देने का निर्देशप्रतिनिधि, जसीडीह खोरीपानन पंचायत में निर्मित सांस्कृतिक केंद्र अखाड़ा सह ग्राम संसद भवन में शनिवार को ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ डीडीसी संजय कुमार सिंह ने बैठक की. इसमें आदर्श ग्राम योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पेयजल, बिजली, चिकित्सीय सुविधा, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल आदि पर चर्चा कर जानकारी लेते हुए सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2012 में खोरीपानन पंचायत में ससंद भवन, सांस्कृतिक भवन,अखाड़ा आदि भवन निर्माण कर मुखिया को हेंडओवर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द 18 लाख की लागत से बोरिंग आदि के द्वारा घर-घर पेयजल की सुविधा दी जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एक एंबुलेंस भी दिया जायेगा. डीडीसी ने आदर्श ग्राम के साथ ग्रामीणों को भी आदर्श बनने की सलाह दी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की ओर मिलने वाले भवन आदि की देख-भाल व सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें. वहीं बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श ग्राम में क्या-क्या असुविधाएं हैं और कितने लोगों को बीपीएल, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास आदि का लाभ मिला और कितने लोग वंचित है सर्वेक्षण कर रिर्पोट 15 से पहले दें. साथ ही प्रत्येक माह में ग्रामीणों के साथ बैठक करें. बैठक में बीडीओ रजनीश कुमार, मुखिया सुरेंद्र कुमार वर्णवाल, मुखिया दिवाकर चौधरी आदि उपस्थित थे.