ऑटो के धक्के से आश्रम का अनुयायी घायल

देवघर. ऑटो के धक्के से सत्संग आश्रम का अनुयायी पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल निवासी शरद चक्रवर्ती शनिवार को घायल हो गया. वे अपने घर निकल रहे थे. इस क्रम में जसीडीह जाने के दौरान वे दोपहर में ऑटो पकड़ने जा रहे थे. उसी दौरान थाना मोड़ के समीप एक ऑटो ने शरद को धक्का मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

देवघर. ऑटो के धक्के से सत्संग आश्रम का अनुयायी पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल निवासी शरद चक्रवर्ती शनिवार को घायल हो गया. वे अपने घर निकल रहे थे. इस क्रम में जसीडीह जाने के दौरान वे दोपहर में ऑटो पकड़ने जा रहे थे. उसी दौरान थाना मोड़ के समीप एक ऑटो ने शरद को धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर ने घायल के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.