पल्स-पोलियो राउंड को लेकर सीएस ऑफिस में कार्यशाला

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरपल्स-पोलियो का अगला राउंड 22 फरवरी को है. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने आरंभ कर दी है. वहीं पोलियो के इस अभियान को लेकर सीएस कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. पिछले राउंड में जहां के बच्चे पोलियो ड्रॉप लेने से वंचित रहे और पी-फॉल्स पाया गया, उस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरपल्स-पोलियो का अगला राउंड 22 फरवरी को है. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने आरंभ कर दी है. वहीं पोलियो के इस अभियान को लेकर सीएस कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. पिछले राउंड में जहां के बच्चे पोलियो ड्रॉप लेने से वंचित रहे और पी-फॉल्स पाया गया, उस पर चर्चा कर सुधार के निर्देश दिये गये. इस संबंध में सिविल सर्जन दिवाकर कामत ने बताया कि ट्रेनिंग किसी को दी जाती है, जबकि बूथ पर किसी और की ड्यूटी लगती है. इसका ध्यान रखा जा रहा है. यह जानकारी दी गयी कि जिसकी ट्रेनिंग हो रही है, उसी कर्मियों को बूथ पर लगाया जाये. कार्यशाला में डीआरसीएचओ डॉक्टर सुधीर प्रसाद, डब्लूएचओ के डॉक्टर रोशन अन्नम, यूनिसेफ के रिजनल को-ऑर्डिनेटर मृत्युंजय राठौर, सभी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version