टिवंकल वायरस को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

फोटो दिनकर के फोल्डर में टिवंकल के नाम से-एक साल तक रखने का विचार-प्रशासन से हो रही है पहल-टिवंकल वायरस देख कर याद करेंगे श्रद्धालु शिव बरातसंवाददाता, देवघरट्विंकल वायरस शिव बरात में आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसे अंतिम रूप देने में कलाकार लग गये हैं. इस विशाल मछली की आकृति को रड बैंड कर तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में टिवंकल के नाम से-एक साल तक रखने का विचार-प्रशासन से हो रही है पहल-टिवंकल वायरस देख कर याद करेंगे श्रद्धालु शिव बरातसंवाददाता, देवघरट्विंकल वायरस शिव बरात में आकर्षण का केंद्र रहेगा. इसे अंतिम रूप देने में कलाकार लग गये हैं. इस विशाल मछली की आकृति को रड बैंड कर तैयार किया जा रहा है. ऊपर से सफेद कपड़ा लगाया गया है. इसमें लाइटिंग का काम बाकी है. वह रविवार देर रात्रि तक पूरा हो जायेगा. इस संबंध में मुख्य कलाकार पुटरू दा ने बताया कि इसे बनाने में एक दर्जन से अधिक कलाकार लगे हुए हैं. इसका फाइनल टच दिया जा रहा है. रविवार देर शाम या सोमवार को दिन में पूरा कर लिया जायेगा. इस बार ट्विंकल वायरस को एक साल के लिए सुरक्षित रखने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो एक साल तक दर्शक देख कर शिव बरात को याद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version