प्रमुख ने बीडीओ से की शिकायत

आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में हो रही अनियमितता फोटो भेजे है।सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्रमुख बसंती देवी ने बीडीओ जहूर आलम से की है. प्रमुख का आरोप है कि 2.60 लाख रुपये की लागत से बन रहे मगडीहा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में बंगला ईंट का प्रयोग हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:03 PM

आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में हो रही अनियमितता फोटो भेजे है।सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्रमुख बसंती देवी ने बीडीओ जहूर आलम से की है. प्रमुख का आरोप है कि 2.60 लाख रुपये की लागत से बन रहे मगडीहा आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में बंगला ईंट का प्रयोग हो रहा है. साथ ही गुणवत्ता के अनुरूप सीमेंट का भी प्रयोग नहीं किया गया है. बीडीओ ने निर्माण कार्य की जांच भी की. बताया जाता है कि एक जन सेवक द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में प्रमुख बसंती देवी ने कहा कि केंद्र निर्माण में घोर अनियमितता बरती गयी है. गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाय. एइ एसके सिंह ने बताया कि बंगला ईंट लगाने की सूचना मिली है. भुगतान भी उसी अनुरूप किया जायेगा.