खेल पेज के लिए ….गुलीपाथर को हरा बसमत्ता टीम बनी चैंपियन
तसवीर है दीनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम सेप्रतिनिधि, जसीडीह बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से रोहिणी के जीसीसी मैदान पर चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को हुआ. इसमें बसमत्ता की टीम ने गुलीपाथर को 11 रनों से हरा कर बीबीडब्ल्यूएस कप पर कब्जा जमाया. बसमत्ता के कप्तान […]
तसवीर है दीनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम सेप्रतिनिधि, जसीडीह बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से रोहिणी के जीसीसी मैदान पर चल रहे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को हुआ. इसमें बसमत्ता की टीम ने गुलीपाथर को 11 रनों से हरा कर बीबीडब्ल्यूएस कप पर कब्जा जमाया. बसमत्ता के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 91 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. प्रदीप ने तीन छक्के व चार चौके की मदद से 42 रन, प्रिंस ने दो चौके की मदद से 13 रन तथा गोविंद ने एक चौका की मदद से 13 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में प्रदीप ने चार, गोविंद ने तीन व बबलू ने तीन विकेट लिये. जबाव में गुलीपाथर टीम ने 14 ओवर में 80 रन पर ही सिमट गयी. कमाल ने एक छक्का व पांच चौका की मदद से 29 रन,अमानत ने एक छक्का व एक चौका की मदद से 13 रन बनाये. गेंदबाजी में मन्नान ने दो, मंजूर ने चार, सद्दाम ने दो तथा अमानत ने दो विकेट लिया. सचिव मनोज कौशिक ने दोनों टीम को सम्मानित किया. प्रदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इससे पूर्व विधायक नारायण दास ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया. मौके पर वार्ड वार्षद रीता चौरसिया उपस्थित थी.
