सारवां: अंचल कार्यालय द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए जिला को भेजी गयी सूची में क्षेत्र के बंदाजोरी पंचायत स्थित झिकटी गांव की पार्वती तुरी को मृत घोषित कर दिया गया है. जिंदा होने के बाद भी खुद मृत घोषित किये जाने से पार्वती हैरान व परेशान है. बीडीओ को आवेदन देकर पार्वती ने पेंशन चालू करने की मांग की है. पार्वती द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि अंचल कार्यालय द्वारा पत्रंक संख्या 764 दिनांक 24 सितंबर 2013 के तहत सामाजिक सुरक्षा के लिए जिला को भेजी गयी पेंशन सत्यापन सूची में उसे मृत घेषित कर दिया गया है, जबकि वह जीवित है.
यह जानकारी पार्वती को तब मिली जब वह पेंशन बंद होने कारणों की जानकारी लेने जिला मुख्यालय पहुंची. पार्वती ने बीडीओ सह सीओ धीरेंद्र कुमार से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की है.
‘‘ पार्वती पेंशन के लिये लगातार अंचल का चक्कर लगा रही है. उसे मृत घोषित कर दिया जाना चिंताजनक है. इसकी जांच कर पीड़िता को पेंशन दिलायी जाय़
जितेंद्र सिंह, जिप सदस्य
जिला से इसकी जानकारी ली जायेगी. नयी स्वीकृति के लिये फिर आवेदन लिया जायेगा.
धीरेंद्र कुमार, सीओ सह बीडीओ