शिव बरात की शोभा बढ़ाने पहुंचे गजराज
देवघर: सांस्कृतिक राजधानी देवघर में शिव बरात का उत्साह चरम पर है. पूरा देवघर शिवमय होने लगा है. शिव बरात में शामिल होने के लिए शनिवार को एक हाथी देवघर पहुंच गया. इसके देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. हाथी को रोहिणी रोड होते हुए देवघर लाया गया. इस संबंध में महाशिवरात्रि महोत्सव […]
देवघर: सांस्कृतिक राजधानी देवघर में शिव बरात का उत्साह चरम पर है. पूरा देवघर शिवमय होने लगा है. शिव बरात में शामिल होने के लिए शनिवार को एक हाथी देवघर पहुंच गया.
इसके देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. हाथी को रोहिणी रोड होते हुए देवघर लाया गया. इस संबंध में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरु दा ने बताया कि महाशिवरात्रि समिति की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. शिव बरात में तीन हाथी शामिल होंगे. इसमें से एक हाथी देवघर आ गया है, जबकि अन्य दो देर रात्रि में आ जायेगा.