लड़की से छेड़खानी के आरोप में एक गिरफ्तार

प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी ने ट्रेन में सफर कर रही एक लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में फुरकान अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी ने बताया कि देवघर के बरमसिया की रहने वाली एक लड़की शनिवार की रात अप झाझा-आसनसोल इएमयू ट्रेन से जसीडीह आ रही थी. इसी दौरान मधुपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी ने ट्रेन में सफर कर रही एक लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में फुरकान अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी ने बताया कि देवघर के बरमसिया की रहने वाली एक लड़की शनिवार की रात अप झाझा-आसनसोल इएमयू ट्रेन से जसीडीह आ रही थी. इसी दौरान मधुपुर थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ निवासी फुरकान अंसारी विद्यासागर स्टेशन में ट्रेन में सवार हुआ व लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा. साथ ही लड़की का तसवीर भी उतार लिया. लड़की के विरोध व हो-हल्ला करने पर ट्रेन के यात्रियों की मदद से फुरकान अंसारी को पकड़ा गया. इसके बाद जीआरपी के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लड़की के बयान पर जीआरपी जसीडीह थाना कांड संख्या-17/15 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जहां से उसे जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version