शिव बारात के लिए विद्युत विभाग ने भी की तैयारी
– निर्धारित कंट्रोल रूम 16 एवं 17 फरवरी को तीन शिफ्ट में करेगा काम- निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन ने लिखा पत्रसंवाददाता, देवघर महाशिवरात्रि पर निकलने वाले शिव बारात की तैयारी को लेकर विद्युत विभाग भी गंभीर है. विद्युत विभाग ने सभी प्रकार के आपात स्थिति से निबटने के लिए राजाबाग सेक्शन […]
– निर्धारित कंट्रोल रूम 16 एवं 17 फरवरी को तीन शिफ्ट में करेगा काम- निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन ने लिखा पत्रसंवाददाता, देवघर महाशिवरात्रि पर निकलने वाले शिव बारात की तैयारी को लेकर विद्युत विभाग भी गंभीर है. विद्युत विभाग ने सभी प्रकार के आपात स्थिति से निबटने के लिए राजाबाग सेक्शन सहित बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन, पावर सब स्टेशन डाबरग्राम, बैजनाथपुर एवं देवघर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. शिवरात्रि की तैयारी को देखते हुए अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन ने 18 फरवरी तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग विभाग से की है. विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि चिह्नित कंट्रोल रूम 16 एवं 17 फरवरी को तीन शिफ्ट काम करेगा. यहां स्टॉफ, दैनिक मजदूर व इमरजेंसी गैंग तैनात रहेंगे. केकेएन स्टेडियम से निकलने वाले शिव बारात के साथ-साथ कनीय अभियंता बैकुंठ दास, मिस्त्री, दैनिक मजदूर टावर चौक तक साथ-साथ चलेंगे. कनीय अभियंता चतुरी महतो एवं टीम टावर चौक से शिव बारात के साथ-साथ अवंतिका होटल, धोबिया टोला, गंगा हरि लेन, डोमासी, एसबी राय रोड, बैद्यनाथ लेन, मुख्य बाजार, शिव मंदिर पूरब गेट तक जायेंगे. वहां से पुन: कनीय अभियंता बैकुंठ दास शिक्षासभा चौक, चांदनी चौक तक साथ-साथ रहेंगे. सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंताओं की टीम काम करेंगे. शिव बारात में होने वाली भीड़ को देखते हुए फ्यूज कॉल सेंटर बैद्यनाथपुर, कास्टर टाउन आदि फंग्शनल रहेगा. किसी प्रकार का आपात स्थिति से निबटने के लिए शहरवासी कनीय अभियंता बैकुंठ दास के मोबाइल संख्या 7739314464, कनीय अभियंता चतुरी महतो मोबाइल संख्या 9431518791 एवं सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार मोबाइल संख्या 9431135865 पर संपर्क कर सकते हैं.