मां वैष्णो सेवा समिति ने किया जागरण का आयोजन
-1998 में दीनानाथ ने शुरू की थी वैष्णव देवी की यात्रा-जय माता दी से गूंजा शहरसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में मां वैष्णो सेवा समिति के बैनर तले जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन-कीर्तन किया गया. यह शाम से शुरू होकर देर शाम तक चला. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक माता […]
-1998 में दीनानाथ ने शुरू की थी वैष्णव देवी की यात्रा-जय माता दी से गूंजा शहरसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में मां वैष्णो सेवा समिति के बैनर तले जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भजन-कीर्तन किया गया. यह शाम से शुरू होकर देर शाम तक चला. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक माता का भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत धनबाद से आयी मिनी चक्रवर्ती ने चलो बुलावा आया है.., से की. इसके बाद पारितोष चक्रवर्ती, आकाश कुमवार, हरिश अग्रवाल आदि कलाकारों ने तू कितनी अच्छी है.., मैं परदेशी हूं पहली बार आया हूं.., एक डोली चली.., जीवन तो भैया एक रेल है कभी पैसेंजर कभी एक्सप्रेस है.., ले जा मां की दुआएं तेरे काम आायेंगे.., रात श्याम सपने में आयो दही पी गयो.., आदि कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत की. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने बताया कि 1998 में मां वैष्णव देवी की दर्शन यात्रा अकेले शुरू किये थे. अब भक्तों की भीड़ लगने लगी है. इसे सफल बनाने में सचिव निर्मल मिश्रा, संजय जायसवाल, महेश लाट, निरंजन शर्मा, चंद्रकांत पंडित, गणेश साह, विनोद वर्मा, संजीव दुबे, अमित झा, राजीव मिश्रा, संदीप चौरसिया, ओम प्रकाश जायसवाल, राकेश जायसवाल, जयंत शर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.