जीत पर खेलप्रेमियों ने मनाया जश्न

संवाददाता, देवघरवर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने पर देवघर में जश्न का माहौल रहा. लोगों ने पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार किया. शहर की सड़कें दिनभर वीरान रही. सुबह होते ही खेलप्रेमी अपना काम सलटा कर टीवी से चिपक गये. यहां के शंकर टॉकिज व आइलैक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:04 PM

संवाददाता, देवघरवर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने पर देवघर में जश्न का माहौल रहा. लोगों ने पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार किया. शहर की सड़कें दिनभर वीरान रही. सुबह होते ही खेलप्रेमी अपना काम सलटा कर टीवी से चिपक गये. यहां के शंकर टॉकिज व आइलैक्स में मैच देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. दोनों जगह शो हाउसफुल रहा. जीत होते ही खेलप्रेमियों ने एक -दूसरे से गले मिल कर जीत की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version