पूर्व मंत्री के सेकेटरी का भतीजा लापता, रांची स्टेशन पर मिला

देवघर का रहने वाला है दून पब्लिक स्कूल का बारहवीं का छात्र शनिवार को हुआ था लापता रविवार को रांची में मिला, अपहरण का शक संवाददाता, धनबाद. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निजी सचिव शर्मानंद ओझा का भतीजा दीपक कुमार ओझा (17) शनिवार के दोपहर बरटांड बस स्टैंड से गायब हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 11:04 PM

देवघर का रहने वाला है दून पब्लिक स्कूल का बारहवीं का छात्र शनिवार को हुआ था लापता रविवार को रांची में मिला, अपहरण का शक संवाददाता, धनबाद. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के निजी सचिव शर्मानंद ओझा का भतीजा दीपक कुमार ओझा (17) शनिवार के दोपहर बरटांड बस स्टैंड से गायब हो गया. कभी ढूंढने के बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चला, रविवार को उसके पिता को सूचना दी गयी. पिता देवघर जिला के कुकराहा चितरा से धनबाद पहुंचे और धनबाद थाना में लिखित सूचना दी. वहीं रविवार को दीपक रांची स्टेशन से बरामद हो गया. पुलिस के साथ दीपक के पिता रांची चले गये. वहीं दीपक धनबाद कोयला नगर स्थित दून पब्लिक स्कूल में बारहवीं का छात्र है. अपहरण का शक शिवानंद ओझा ने बताया कि उसका बेटा कोयलानगर दून पब्लिक स्कूल में पढ़ता है. उनका भाई शर्मानंद ओझा का पुत्र भी उसी के साथ रहता है. शनिवार के दोपहर वह बरटांड बस स्टैंड से बस पकड़ने के लिए गया. उस दौरान बाइक सवार किसी युवक ने उसे अपने साथ ले गया. जब इसके परिजन इसकी जानकारी के लिए बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हे पूरी जानकारी मिला. घटना के बाद से ही दीपक का मोबाइल बंद मिला. जिससे घर के सभी लोग परेशान हो गये. शनिवार की रात उसके चचेरे भाइ के मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन कर गाली गलौज व कई तरहके बात भी कहा था. इस कारण पूरे घर वाले डरे हुए थे. रविवार दोपहर दीपक रांची स्टेशन से फोन कर रोते हुए अपनी पूरी जानकारी दी और कहा की मुसिबत में है. घर वालों ने तुरंत रेल जीआरपी से संपर्क किया और दीपक अभी वहीं पर है.

Next Article

Exit mobile version