कैटरिंग में काम करने वाली पश्चिम बंगाल की युवती की रहस्यमय मौत

देवघर : कैटरिंग में काम करने वाली पश्चिम बंगाल के करीब 36 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार सुबह जसीडीह आरोग्य भवन के कमरे में मौत हो गयी. टीम के साथियों ने मृतका का नाम महुआ भट्ट बताया, जो बेलधरिया की रहने वाली है. इस संबंध में एक मामला अंकित कर जसीडीह पुलिस पड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:50 AM
देवघर : कैटरिंग में काम करने वाली पश्चिम बंगाल के करीब 36 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में रविवार सुबह जसीडीह आरोग्य भवन के कमरे में मौत हो गयी.
टीम के साथियों ने मृतका का नाम महुआ भट्ट बताया, जो बेलधरिया की रहने वाली है. इस संबंध में एक मामला अंकित कर जसीडीह पुलिस पड़ताल में जुटी है. पुलिस के अनुसार आरोग्य भवन में आयोजित एक शादी समारोह में महुआ अपने टीम के साथ काम करने आयी थी. साथियों के अनुसार अहले सुबह में बरात आने के बाद सहेली के साथ मिल कर महुआ ने स्वागत किया था.
बरातियों को टीका लगा कर फूल भी दिये थे.
सुबह करीब सात बजे वह बाथरुम गयी. काफी देर तक नहीं निकली तो सभी को शंका हुआ. किसी तरह बाथरुम का दरवाजा खोल कर साथियों ने महुआ को करीब नौ बजे के बाद सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे ब्रॉड डेड घोषित कर सूचना नगर थाने को भेज दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची मृतका को अस्पताल लेकर आये उसके टीम के आसनसोल मुंशी बाजार निवासी मनोज अग्रवाल, नदिया जिले के जगुरी निवासी अंजना मल्लिक व अन्य से पूछताछ किया.
मृतका की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस द्वारा मृतका की मां, भाई व कैटरिंग कंपनी के ठेकेदार को भी बुलाया गया है. पुलिस के अनुसार वे लोग सुबह तक पहुंचेंगे. उनलोगों के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version