मांगों के समर्थन में नगर निगम के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, कहा
– लंबित सात सूत्री मांगों पर किया मंथन- दो मार्च को निकालेंगे मशाल जुलूससंवाददाता, देवघर लंबित मांगों के समर्थन में देवघर नगर निगम के कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन का फैसला लिया है. झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन झारखंड के तत्वावधान में मांगों के समर्थन में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने देवघर नगर निगम के सीइओ […]
– लंबित सात सूत्री मांगों पर किया मंथन- दो मार्च को निकालेंगे मशाल जुलूससंवाददाता, देवघर लंबित मांगों के समर्थन में देवघर नगर निगम के कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन का फैसला लिया है. झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन झारखंड के तत्वावधान में मांगों के समर्थन में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने देवघर नगर निगम के सीइओ को ज्ञापन सौंपा. देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ देवघर के अध्यक्ष कारू मंडल ने कहा कि कर्मचारियों को तीन माह से पेंशन नहीं दिया गया है. साथ ही समझौता के बाद भी कर्मचारियों की सभी मांगें लंबित है. मांगों के समर्थन में दो मार्च को शहर में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. तीन एवं चार मार्च को नगर निगम कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. प्रतिनिधिमंडल में सुनील राम, प्रदीप मेहतर, रोशन राम, बिरजू राम, शंकर राम, सुभाष राम आदि सम्मिलित थे. प्रमुख मांगें : – दैनिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करें.- छठा वेतन का आवंटन निकाय को दिया जाये.- कर्मचारियों के वेतन से इपीएफ कटौती कर खाता में जमा करें.- सफाई कर्मियों को पोशाक, साबुन, झाड़ू व संसाधन मुहैया करायें.- कर्मचारियों का वेतन भुगतान नियमित किया जाये.- कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन कर विभाग से संपुष्ट करायें. – सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन दिया जाये.