विभिन्न समाजसेवी संगठन करेंगे शिवभक्तों की सेवा

-शिवभक्त खोलेंगे पिटारा-बरातियों को देंगे मुफ्त में मिठाई, फल, चाय व शरबतसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों की आस्था चरम पर है. भक्त दिल खोल कर बरातियों का स्वागत करते हैं. हजारों भक्त शिव बरात में शामिल होने की तैयारी अभी से कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके उत्साह में कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:03 PM

-शिवभक्त खोलेंगे पिटारा-बरातियों को देंगे मुफ्त में मिठाई, फल, चाय व शरबतसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों की आस्था चरम पर है. भक्त दिल खोल कर बरातियों का स्वागत करते हैं. हजारों भक्त शिव बरात में शामिल होने की तैयारी अभी से कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके उत्साह में कमी न हो, इसके लिए सैकड़ों लोग दिल खोल कर बरातियों की सेवा करने का मन बना रहे हैं. शिव बरात जिधर-जिधर से गुजरेगी. बरातियों को नि:शुल्क फल, मिठाई, पानी, चाय व शरबत वितरित की जायेगी. कई संस्थाओं ने जगह भी चिह्नित कर लिया है. कहां रहेगी सेवा शिविरधोबी टोला- श्याम कीर्तन मंडलधोबी टोला-श्याम परिवारधोबी टोला-कराटे ग्रुपमदरसा के पास-मारवाड़ी युवा मंचमदरसा के निकट-जायसवाल समाजशीतला मंदिर के निकट-शीतला माता सेवा समितिट्रेकर स्टैंड-देवराहा हंस बाबा गंगा हरिलेन-वैष्णो देवी सेवा समितिगंगा हरिलेन-मारवाड़ी कांवर संघबाजार-केसरवानी समाजडोमासी पानी टंकी-अग्रहरि समाजबजरंगी चौक निकट-जैन मंदिर

Next Article

Exit mobile version