महाशिवरात्रि को लेकर सदर अस्पताल में रहेगी इमरजेंसी व्यवस्था

फोटो संवाददाता, देवघर मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाना है. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे. त्योहार के दिन सरकारी अवकाश होने के बावजूद सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य महकमा की ओर से इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. ताकि देश के कोने-कोने से देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:03 PM

फोटो संवाददाता, देवघर मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाना है. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे. त्योहार के दिन सरकारी अवकाश होने के बावजूद सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य महकमा की ओर से इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. ताकि देश के कोने-कोने से देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या होने पर उन्हें तत्काल समुचित चिकित्सा सेवा प्रदान किया जा सके . ज्ञात हो कि परंपरा के तहत प्रत्येक वर्ष विशाल शिव बरात निकाली जाती है, जिसे देखने-सुनने व बरात में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. इस बाबत शहर के सभी होटल व धर्मशालाओं में ठहरने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच चुकी है. क्या कहते हैं सीएस दिन भर की सामान्य ड्यूटी के अलावा शिव बारात को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों को अस्पताल परिसर में ही मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा डीसी के निर्देशानुसार बरात को देखते हुए पांच एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई समस्या न हो. – डॉ दिवाकर कामत, सिविल सर्जन, देवघर

Next Article

Exit mobile version