जानकारी के अभाव में कार्ड धारक नहीं उठा पा रहे लाभ
प्रतिनिधि, दुमका पैक्स एफिकोर के तत्वावधान में सोमवार को सीएचसी सदर प्रखंड में इंटरफेस मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें जिला समन्वयक स्वधा अंबष्टा ने बताया कि इसका उद्देश्य अस्पताल के प्रतिनिधियों तथा स्मार्ट कार्ड धारकों के साथ बैठक कर नजदीकी अस्पताल में इलाज शुरू करवाना है. इस दौरान एएनएम, सेविका, कार्डधारी, सहिया एवं सहायिका को […]
प्रतिनिधि, दुमका पैक्स एफिकोर के तत्वावधान में सोमवार को सीएचसी सदर प्रखंड में इंटरफेस मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें जिला समन्वयक स्वधा अंबष्टा ने बताया कि इसका उद्देश्य अस्पताल के प्रतिनिधियों तथा स्मार्ट कार्ड धारकों के साथ बैठक कर नजदीकी अस्पताल में इलाज शुरू करवाना है. इस दौरान एएनएम, सेविका, कार्डधारी, सहिया एवं सहायिका को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इलाज से संबंधित जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के श्रम अधीक्षक सह डीकेएम हेमकृष्ण दास ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से बहुत लोगों को जोड़ा गया है. जानकारी के अभाव में लोग इसका सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इसके निराकरण के लिए उपस्थित लोगों को स्मार्ट कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही. इस अवसर पर सुष्मिता सोरेन, झूनिता रूज, हेमंती हांसदा, मोती देवी, सिलावंती सोरेन, सुषमा सोरेन, आरती मरांडी, नमिता रानी चौधरी आदि थे. ………………….फोटो 16 दुमका 34उपस्थित लोगों को योजनाओं की जानकारी देते पदाधिकारी गण.