परंपरागत तरीके से पूजा करने के उपरांत गुंबदों पर चढ़ा पंचशूल
फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर कार्यालय में हुई विशेष पूजा- पूजा के बाद पंचशूल स्पर्श करने वाले भक्तों की उमड़ी भीड़प्रतिनिधिदेवघर : महाशिवरात्रि के पूर्व बाबा मंदिर परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के बरामदे पर परंपरागत तरीके से सभी मंदिरों के पंचशूल की विशेष पूजा की गयी. पूजा में पुजारी के तौर पर इस्टेट […]
फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर कार्यालय में हुई विशेष पूजा- पूजा के बाद पंचशूल स्पर्श करने वाले भक्तों की उमड़ी भीड़प्रतिनिधिदेवघर : महाशिवरात्रि के पूर्व बाबा मंदिर परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के बरामदे पर परंपरागत तरीके से सभी मंदिरों के पंचशूल की विशेष पूजा की गयी. पूजा में पुजारी के तौर पर इस्टेट की ओर से गोरे बाबा व आचार्य गुलाब पंडित ने तांत्रिक विधि से करीब दो घंटे तक पूजा की. इसके पश्चात आरती की गयी. मौके पर मौजूद उपचारक शक्ति नाथ फलहारी ने पूजा के सामानों को सुव्यवस्थित किया. उसके बाद सर्वप्रथम गणेश मंदिर के गुंबद में पंचशूल लगाने के साथ बाबा व मां पार्वती के अलावे सभी मंदिरों में पंचशूल स्थापित कर गंठबंधन चढ़ना प्रारंभ हो गया. मौके पर मंदिर प्रभारी बीके झा, सहायक प्रभारी आनंद तिवारी, प्रबंघक रमेश परिहस्त सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.