एसपी ने शिव बरात रूट लाइन का किया निरीक्षण
फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर थाने पहुंच कर तैयारी का लिया जायजाप्रतिनिधि, देवघरएसपी राकेश बंसल ने पुलिस बल के साथ शिव बरात गुजारने वाले रूट लाइन का पैदल मार्च किया. एसपी टावर चौक होते हुए बड़ा बाजार, सनबेल बाजार, शिक्षा सभा चौक होते हुए बाबा मंदिर के पूरब द्वार तक पहुंच कर जायजा […]
फोटो संजीव में री नेम है.- मंदिर थाने पहुंच कर तैयारी का लिया जायजाप्रतिनिधि, देवघरएसपी राकेश बंसल ने पुलिस बल के साथ शिव बरात गुजारने वाले रूट लाइन का पैदल मार्च किया. एसपी टावर चौक होते हुए बड़ा बाजार, सनबेल बाजार, शिक्षा सभा चौक होते हुए बाबा मंदिर के पूरब द्वार तक पहुंच कर जायजा लिया. उसके बाद बाबा मंदिर परिसर सहित मंदिर थाना पहुंचे. जहां थानेदार जगदीश चंद्र शिंकू से महाशिवरात्रि के अवसर पर भीड़ कंट्रोल करने की तैयारी की जानकारी ली. मौके पर डीएसपी नवीन शर्मा, एसडीपीओ दीपक पांडे, डीएसपी सीसीआर अजय कुमार, इंस्पेक्टर एके उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे.