30 सेकेंड में 15 जांच रिपोर्ट देगा एनालाइजर

देवघर: सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में ब्लड गैस एनालाइजर मशीन चलाने का प्रशिक्षण लैब तकनीशियन को दिया गया. इसके लिए दिल्ली से कंपनी के प्रतिनिधि ने मशीन को चलाने के अलावा इसके फायदे के बारे में बताया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 30 सेकेंड में जांच मशीन 15 प्रकार की जांच रिपोर्ट देता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 7:49 AM

देवघर: सदर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में ब्लड गैस एनालाइजर मशीन चलाने का प्रशिक्षण लैब तकनीशियन को दिया गया. इसके लिए दिल्ली से कंपनी के प्रतिनिधि ने मशीन को चलाने के अलावा इसके फायदे के बारे में बताया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 30 सेकेंड में जांच मशीन 15 प्रकार की जांच रिपोर्ट देता है. इसके जांच में उपयोग किये जानेवाले किट की कीमत 300 रुपये है.

ये मशीन 25 से 30 डिग्री तापमान पर ही काम करेगी. अधिकतर मशीन आइसीयू, इमरजेंसी में उपयोग किया जाता है. इसके लिए उपयोग होने से मरीजों एक बार में ही 15 प्रकार की खून जांच की रिपोर्ट मिल सकती है. इसके लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए पैथोलॉजी में एयरकंडीशन मशीन लगाने की जरूरत है.

वर्ष 2011 में ही ब्लड गैस एनालाइजर मशीन की खरीद की गयी थी. उसके बाद से दो साल तक मशीन पैथोलॉजी विभाग में पड़ा था. मशीन चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास किट नहीं था. हाल में ही इस मशीन के बारे में प्रभात खबर ने प्रमुखता से घर खबर छापा तो स्वास्थ्य विभाग ने कीट नहीं होने का बहाना बनाया. इसका बहाना बनाने लगे. साथ ही मशीन को शीघ्र शुरू करने की बात कहीं.

Next Article

Exit mobile version