बेहतर अंक के लिए एनसीइआरटी की पुस्तकों का अध्ययन जरूरी

देवघर: सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में समाजशास्त्र विषय में 90 अंकों के कुल 30 सवाल पूछे जायेंगे. प्रश्न संख्या एक से नौ तक एक-एक अंक, प्रश्न संख्या 10 से 22 तक तीन-तीन अंकों का प्रश्न तथा 23 से 30 तक पांच-पांच अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें नक्शा भी सम्मिलित होता है. भूगोल व इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:31 AM
देवघर: सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में समाजशास्त्र विषय में 90 अंकों के कुल 30 सवाल पूछे जायेंगे. प्रश्न संख्या एक से नौ तक एक-एक अंक, प्रश्न संख्या 10 से 22 तक तीन-तीन अंकों का प्रश्न तथा 23 से 30 तक पांच-पांच अंकों के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें नक्शा भी सम्मिलित होता है. भूगोल व इतिहास में 23 अंकों के प्रश्न तथा समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र में 22 अंकों का प्रश्न होता है. एनसीइआरटी की पुस्तकों का गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने से परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किया जा सकता है.

परीक्षार्थियों को चाहिए कि प्रत्येक पाठ को सही ढंग से पढ़ कर अपने से प्रश्नों का हल करें. परीक्षा में अंतिम 15 मिनट का वक्त लिखे गये सवालों का जवाब पढ़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहिए. प्रश्नों के अंकों के आधार पर प्वाइंट लिखना चाहिए. इससे परीक्षा में पूर्ण अंक प्राप्त किया जा सकता है. परीक्षा के पूर्व गत चार-पांच वर्षो के प्रश्नों का रिवीजन हर हाल में कर लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version