चार्टर विमान से बाबा मंदिर परिसर में हुई पुष्प वर्षा

– दिन के एक बजे की गई पुष्प वर्षा-आसमान से बरसा फूल, भक्त हुए भावविभोर- हर-हर महादेव से गूंजता रहा बाबा मंदिर परिसर- कोलकाता से मंगाया गया था सुगंधित फूलसंवाददाता, देवघरमहाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार दोपहर दिन के एक बजे चार्टर्ड प्लेन से बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 5:03 PM

– दिन के एक बजे की गई पुष्प वर्षा-आसमान से बरसा फूल, भक्त हुए भावविभोर- हर-हर महादेव से गूंजता रहा बाबा मंदिर परिसर- कोलकाता से मंगाया गया था सुगंधित फूलसंवाददाता, देवघरमहाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार दोपहर दिन के एक बजे चार्टर्ड प्लेन से बाबा मंदिर परिसर, आसपास के इलाके समेत बरात में शामिल होने आये हजारों भक्तों पर पुष्प वर्षा की गयी. इस दौरान चार्टर्ड प्लेन ने कई बार मंदिर की परिक्रमा की और पुष्प वर्षा कर लोगों का स्वागत किया. बाबा मंदिर के ऊपर से जैसे ही विमान गुजरता था मंदिर परिसर में मौजूद भक्त हर-हर महादेव के नारे लगाने लगते थे. भक्त आसमान से गिरे फूल को लेकर अपने पास रख रहे थे. इस संबंध में महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के महामंत्री ताराचंद जैन ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े के निर्देश पर चार्टर विमान बुक किया गया था. विमान जमशेदपुर से मंगाया गया था. भक्तों पर पुष्प वर्षा करने के लिए कोलकाता से साढ़े तीन क्विंटल सुगंधित फूल मंगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version