विधि -विधान से संपन्न हुआ अष्टयाम
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह महाशिवरात्रि के अवसर पर जीआरपी जसीडीह बैरक परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित अष्टयाम बुधवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. पंडित धनंजय पांडेय ने बताया कि जीआरपी जसीडीह परिवार की ओर से शिव-मंदिर में मंगलवार को शिव की पूजा-अर्चना करा कर शिव विवाह कार्यक्रम कराया […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह महाशिवरात्रि के अवसर पर जीआरपी जसीडीह बैरक परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित अष्टयाम बुधवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. पंडित धनंजय पांडेय ने बताया कि जीआरपी जसीडीह परिवार की ओर से शिव-मंदिर में मंगलवार को शिव की पूजा-अर्चना करा कर शिव विवाह कार्यक्रम कराया गया. बिहार के जमुई जिला के मलयपुर के प्रवीण कीर्तन मंडली के द्वारा 24 घंटे का श्रीरामधुन हरि कीर्तन किया गया जो बुधवार को संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि शिव विवाह एवं अष्टयाम संपन्न होने के बाद सैकड़ों लोगों को प्रसाद खिलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे, सत्येंद्र कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.