22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिश्राज रेसिडेंसियल स्कूल में मना वार्षिकोत्सव

फोटो —-सुभाष की. – गीत-संगीत पर छात्रों का थिरका पांव – गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रमसंवाददाता, देवघर मिश्राज रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में स्थापना का वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया. शिक्षाविद नित्यानंद मिश्र एवं सेवानिवृत्त प्रो रामनंदन सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत किरण जिया ने गणेश वंदना से […]

फोटो —-सुभाष की. – गीत-संगीत पर छात्रों का थिरका पांव – गणेश वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रमसंवाददाता, देवघर मिश्राज रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में स्थापना का वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया. शिक्षाविद नित्यानंद मिश्र एवं सेवानिवृत्त प्रो रामनंदन सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत किरण जिया ने गणेश वंदना से किया. एक राधा, एक मीरा… गीत पर कुमारी दिव्या ने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कक्षा आठवीं की छात्रा शिवानी और सुरभि की नृत्यों पर लोगों ने खूब तालियां बजायी. तालियों की गड़गड़ाहट से बाल कलाकार प्रतीक, टूम्पा रानी, श्वेता, सिमरन के प्रदर्शन को लोगों ने खूब सराहा. भावना ने कविता पाठ कर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. ‘दहेज एक कुप्रथा’ नाटक का मंचन बाल कलाकारों ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करने का आह्वान छात्रों ने लोगों से किया. नाटक मंचन में सुमित, राहुल, हिमांशु ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मंच संचालन विकास कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्वेता, ममता, उषा, रीता, नीलम आदि का प्रयास सराहनीय रहा. वार्षिक समारोह में शिक्षक -शिक्षिकाओं के अलावा काफी संख्या में छात्र, माता-पिता एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें