स्टेट कला संगोष्ठी में देवघर के तीन कलाकारों का चयन
संवाददाता, देवघररांची में आयोजित कला संगोष्ठी के लिए देवघर से तीन लोगों का चयन हुआ है. यह कार्यक्रम रांची के म्यूजियम होटवार किया जायेगा. इस संबंध में सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. इसमें देवघर से मेरे अलावा मार्कण्डे जजवाड़े व पवन रॉय तीन लोगों का चयन हुआ है. तीनों लोग […]
संवाददाता, देवघररांची में आयोजित कला संगोष्ठी के लिए देवघर से तीन लोगों का चयन हुआ है. यह कार्यक्रम रांची के म्यूजियम होटवार किया जायेगा. इस संबंध में सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. इसमें देवघर से मेरे अलावा मार्कण्डे जजवाड़े व पवन रॉय तीन लोगों का चयन हुआ है. तीनों लोग रांची रवाना हुए. वहां कला को लोकप्रिय बनाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि झारखंड बनने के 15 साल होने के बाद पहली बार कला संगोष्ठी की जा रही है. संगोष्ठी में विद्यालय स्तर से कला की पढ़ाई शुरू करने की बात कही गयी. जिला में कला का सेमिनार लगे. आर्ट ऑफ कॉलेज बने आदि की मांग सरकार से की गयी.