मोहनपुर में विकास मेले में 9.61 करोड़ का ऋण वितरित

फोटो: अमरनाथ विकास मेला के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे से पहले विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर का निरीक्षण कर डीसी अमीत कुमार ने सुबह 11:30 बजे किया व अन्य कार्यों से वापस लैट गये. करीब एक बजे विकास मेला का उदघाटन कार्यक्रम अध्यक्षता कर रही जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 11:04 PM

फोटो: अमरनाथ विकास मेला के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे से पहले विकास मेला सह ऋण वितरण शिविर का निरीक्षण कर डीसी अमीत कुमार ने सुबह 11:30 बजे किया व अन्य कार्यों से वापस लैट गये. करीब एक बजे विकास मेला का उदघाटन कार्यक्रम अध्यक्षता कर रही जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी, जिप सदस्य भूतनाथ यादव, एसडीओ जय ज्योति सामंता व प्रमुख प्रतिमा देवी ने संयुक्त रुप से किया. चेयरमैन ने कहा कि विकास मेला का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जनता तक जागरुकता के साथ पहुंचाना है. ऋण में प्राप्त राशि का उपयोग कर इसे अपनी पूंजी व लाभ का जरिया बनायें. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को मोहनपुर में विकलांगों की पेंशन योजना के लिए जल्द जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया. भूतनाथ यादव ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति उदासीन है. किसानों के अच्छे दिन नहीं आये व धान बाजार में मनमाने दर लूट गया. प्रमुख ने कहा कि ऋण की राशि से किसान आत्मनिर्भर बनें. इस दौरान 9.61 करोड़ रुपये का ऋण का चेक लाभुकों को सौंपा गया. 50 कन्यादान योजना, लक्ष्मी लाडली योजना व इंदिरा का चेक लाभुकों को सौंपा गया. शिक्षा विभाग से नि:शक्तों व छात्रों को साइकिल दी गयी. इस पर सभी ने कृषि प्रदर्शनी व अन्य सरकारी स्टॉल का निरीक्षण किया. इस मौके पर बीडीओ शैलेंद्र रजक,सीओ सुशांत मुखर्जी, अजयकांत ठाकुर, बीइइओ तरुण कुमार समेत कई मुखिया थे.

Next Article

Exit mobile version