अलग-अलग इलाके से दो युवती लापता
देवघर. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संदिग्ध परिस्थिति में दो युवतियों के लापता होने का मामला प्रकाश मेंआया है. एक युवती नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक मुहल्ले की है. वो बुधवार की सुबह किसी काम से घर से निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन की गई मगर न मिलने पर […]
देवघर. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संदिग्ध परिस्थिति में दो युवतियों के लापता होने का मामला प्रकाश मेंआया है. एक युवती नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक मुहल्ले की है. वो बुधवार की सुबह किसी काम से घर से निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन की गई मगर न मिलने पर थाना को सूचना दी गयी. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी एमके गुप्ता ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिला तो समुचित पड़ताल की जायेगी. वहीं कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढि़या गांव से एक युवती के भगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवती के परिजन ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. इस संबंध में कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामला पहेली सा लगता है. परिजन बार-बार अपना शिकायत पत्र बदल रहे हैं. मगर अब तक लिखित शिकायत थाने में नहीं दिये हैं.