जसीडीह-देवघर मार्ग में सोलर लाइट हुआ दुरुस्त
देवघर : ज्रेडा के अभियंताओं द्वारा जसीडीह-देवघर सोलर लाइट को दुरुस्त करने का दावा किया गया है. ज्रेडा के कनीय अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर बताया है कि डढ़वा पुल से जसीडीह रेलवे स्टेशन, टावर चौक से डढ़वा पुल, टावर चौक से बाबा मंदिर गेट तक व समाहरणालय परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट […]
देवघर : ज्रेडा के अभियंताओं द्वारा जसीडीह-देवघर सोलर लाइट को दुरुस्त करने का दावा किया गया है. ज्रेडा के कनीय अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर बताया है कि डढ़वा पुल से जसीडीह रेलवे स्टेशन, टावर चौक से डढ़वा पुल, टावर चौक से बाबा मंदिर गेट तक व समाहरणालय परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कर दिया गया है. कनीय अभियंता के अनुसार वर्तमान में कुल 203 सोलर स्ट्रीट लाइट चालू है. कनीय अभियंता के अनुसार देवघर-जसीडीह सोलर प्लांट में सीइएल कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने इसकी मरम्मत की है.