मारपीट में पार्षद के परिजनों ने दंपत्ति को किया जख्मी
फोटो सिटी में घायग अनुराधा देवी व प्रमोद झा कैप्सन : सदर अस्पताल में इलाजरत घायल. – जूनपोखर मुहल्ले में हुई मारपीट की घटना – पार्षद के श्वसुर हैं हरिचरण खवाड़े व पति गुड्डु मिश्र – शिक्षक व उसकी पत्नी के साथ की मारपीट संवाददाता, देवघर देर शाम जूनपोखर मुहल्ले में मामूली सी बात पर […]
फोटो सिटी में घायग अनुराधा देवी व प्रमोद झा कैप्सन : सदर अस्पताल में इलाजरत घायल. – जूनपोखर मुहल्ले में हुई मारपीट की घटना – पार्षद के श्वसुर हैं हरिचरण खवाड़े व पति गुड्डु मिश्र – शिक्षक व उसकी पत्नी के साथ की मारपीट संवाददाता, देवघर देर शाम जूनपोखर मुहल्ले में मामूली सी बात पर हुई मारपीट की घटना में एक दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में शिक्षक प्रमोद झा व उनकी पत्नी अनुराधा देवी शामिल है. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने दंपति का इलाज कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया. घटना के संबंध में पीडि़त के पुत्र राहुल ने बताया कि, जूनपोखर मुहल्ला स्थित वार्ड पार्षद नमिता देवी हैं. शाम ढलते ही उनके श्वसुर हरिचरण मिश्र शराब के नशे में धुत्त हो मुहल्ले में हो-हल्ला मचाते हुए गाली-गलौच करने लगे. उन्हें मेरे पिताजी प्रमोद झा समझाने गये तो बकझक शुरू हो गयी. यह देख पार्षद व उनके पति गुड्डु मिश्र मेरे पिताजी के साथ मारपीट करने लगे. मामला बिगडता देख मां अनुराधा देवी भी बीच -बचाव के लिए आयीं तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. अस्पताल प्रबंधन की ओर से घटना के विषय में पुलिस को अवगत करा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.