नंदन पहाड़ इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़े दो व्यक्ति

फोटो – टयूशन पढ़ कर आ रहे छात्र से पर्स छीनने का किया प्रयास – हो -हल्ला मचने पर मुहल्लेवासियों ने दोनों को दौड़ पकड़ा संवाददाता, देवघर देर शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन पहाड़ इलाके से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, दो में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 12:04 AM

फोटो – टयूशन पढ़ कर आ रहे छात्र से पर्स छीनने का किया प्रयास – हो -हल्ला मचने पर मुहल्लेवासियों ने दोनों को दौड़ पकड़ा संवाददाता, देवघर देर शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन पहाड़ इलाके से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, दो में एक अजित पांडेय है वह कल्याणपुर मुहल्ले का रहने वाला है. जबकि दूसरा व्यक्ति रमेश यादव है. वह मूल रूप से चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर का रहने वाला बताया जाता है. वर्तमान में नंदन पहाड़ इलाके में अपना घर बनाकर रह रहा है. इस संबंध में मुहल्लेवासियों ने बताया कि, देर शाम एक कॉलेज छात्र ट्यूशन पढ़ कर अपने घर की ओर लौट रहा था. इस बीच उक्त दोनों ने उसे पकड़ कर पर्स छीनने का प्रयास किया. हो-हल्ला मचने पर आसपास के लोग दौड़ कर जमा हो गये व दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी. बाद में पुलिस ने उन दोनों को हिरासत में लेकर नगर थाना पहुंची. पुलिस ने उन दोनों के पास से एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद की है. मगर उस बाइक पर प्लोटिना का नंबर लटका हुआ है जिस पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है. पुलिस को शंका है कि यह बाइक बंगाल के किसी इलाके से चोरी की गई होगी. वे दोनों नशे में धुत्त थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version