देवघर की महिमा से वाकिफ हूं : मुरुगन
फोटो नये एसपी पी मुरूगन की. सूबे की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में देवघर बहुत ही प्रसिद्ध है. देवनगरी स्थित बाबा बैद्यनाथ की महिमा से मैं पहले से परिचित हूं. वहां कई बार जाने व दर्शन करने का मौका मिल चुका है. उक्त आशय की जानकारी देवघर के होने वाले नये एसपी पी मुरुगन ने […]
फोटो नये एसपी पी मुरूगन की. सूबे की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में देवघर बहुत ही प्रसिद्ध है. देवनगरी स्थित बाबा बैद्यनाथ की महिमा से मैं पहले से परिचित हूं. वहां कई बार जाने व दर्शन करने का मौका मिल चुका है. उक्त आशय की जानकारी देवघर के होने वाले नये एसपी पी मुरुगन ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में आम जनता व पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. हालांकि अभी मैं उस शहर में नहीं हूं. वहां पहुंच कर सुरक्षा संबंधी मामलों का जायजा लेंगें. तब अपनी प्राथमिकताओं को तय करूंगा.