दो महिलाओं पर बरपा दहेज का कहर
– न्याय के लिए ली कोर्ट की शरणविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में दहेज प्रताड़ना की शिकार दो महिलाओं ने मुकदमा किया है. जसीडीह बाजार की रहने वाली रेखा देवी एक महिला है जिन्होंने पति पप्पू राउत समेत सात लोगों के विरुद्ध पीसीआर संख्या 175/15 दर्ज कराया है. कहा है कि छह साल पहले उनकी […]
– न्याय के लिए ली कोर्ट की शरणविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में दहेज प्रताड़ना की शिकार दो महिलाओं ने मुकदमा किया है. जसीडीह बाजार की रहने वाली रेखा देवी एक महिला है जिन्होंने पति पप्पू राउत समेत सात लोगों के विरुद्ध पीसीआर संख्या 175/15 दर्ज कराया है. कहा है कि छह साल पहले उनकी शादी हुई थी. पांच साल तक ससुराल वालों ने ठीक से रखा, पश्चात दहेज में 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. विवश होकर मुकदमा की है. दूसरी महिला मोहनपुर थाना के चकरमा गांव की वीणा देवी है. इन्होंने पति पुलेंद्र कापरी समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया है. कहा है कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी जिसे नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. थाना में इनकी शिकायत अनसुनी कर दी गयी तो कोर्ट में केस की है.