गरीबों को दस-दस रुपये में मिला साड़ी-धोती

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के कोयरीडीह गांव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान में गुरुवार को कार्ड धारी गरीबों के बीच दस-दस रुपये में साड़ी-धोती वितरण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित देवघर भाजपा विधायक नारायण दास एवं मुखिया रिता ने गरीबों के बीच साड़ी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:05 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के कोयरीडीह गांव स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान में गुरुवार को कार्ड धारी गरीबों के बीच दस-दस रुपये में साड़ी-धोती वितरण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित देवघर भाजपा विधायक नारायण दास एवं मुखिया रिता ने गरीबों के बीच साड़ी एवं धोती वितरण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया. विधायक श्री दास ने कहा कि सरकार ने बीपीएल परिवार को दस-दस रुपये में साड़ी, धोती एवं लुंगी मुहैया कराने का निर्णय लिया है. इसी के तहत जिले के जनवितरण प्रणाली के माध्यम से कार्डधारी गरीबों को सिर्फ दस-दस रुपये में साड़ी, धोती दिया जा रहा है. इससे गरीब परिवार को काफी राहत मिलेगी. वहीं मुखिया रिता भारती ने कहा कि गरीबों के प्रति सरकार की सोच सराहनीय कदम है. इस अवसर पर पीडीएस दुकानदार सुधीर दास ने बताया कि एक सौ आठ कार्डधारियों को दस-दस रुपये में एक -एक साड़ी एवं धोती दिया जा रहा है. मुसलिम परिवार को एक साड़ी और धोती की जगह लुंगी दिया जा रहा है. इस अवसर पर पंचायत सचिव भुवनेश्वर यादव, नवल राय, जमुना दास आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version