जीआरपी ने बिछुड़े बालक को परिजन से मिलाया

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन पर भटकता हुआ बालक चंदन कुमार (10) को परिजन के हवाले किया. जीआरपी ने बताया कि बुधवार की रात चंदन कुमार परिवार के साथ जसीडीह स्टेशन से धनबाद दादा के घर जा रहा था. इसी दौरान चंदन परिवार से बिछुड़ कर स्टेशन परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:05 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन पर भटकता हुआ बालक चंदन कुमार (10) को परिजन के हवाले किया. जीआरपी ने बताया कि बुधवार की रात चंदन कुमार परिवार के साथ जसीडीह स्टेशन से धनबाद दादा के घर जा रहा था. इसी दौरान चंदन परिवार से बिछुड़ कर स्टेशन परिसर में भटकने लगा. तभी जीआरपी की नजर चंदन पर पड़ी और उसे जीआरपी थाना लकार पूछताछ की. इसके बाद चंदन के परिवार वालों को जानकारी दी गयी. सूचना पाकर गुरूवार को देवघर के बरमसिया सर्कुलर रोड निवासी व चंदन के चाचा प्रकाश कुमार पंडित जीआरपी पहुंचे और जीआरपी एसआइ सुरेश प्रसाद एवं जीआरपी के सत्येंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में कानूनी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद श्री पंडित ने भतीजा चंदन को साथ लेकर देवघर चला गया. इस अवसर पर चाइल्ड लाइन देवघर के रामजीवन दास, इकराम उद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version