राज पलिवार के शपथ ग्रहण लेते ही शिवगंगा गली में जश्न

फोटो संजीव में री नेम है.- लाइव देखने के लिये घर में मां, बहन व बेटा टीवी से रहे चिपकेप्रतिनिधिदेवघर : रघुवर सरकार के मंत्रिमंडल में राज पलिवार के मंत्री पद की शपथ लेते ही देवनगरी में जश्न का महौल बन गया. मंत्री जी के घर शिवगंगा गली में उनके परिजन से लेकर समर्थकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:05 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- लाइव देखने के लिये घर में मां, बहन व बेटा टीवी से रहे चिपकेप्रतिनिधिदेवघर : रघुवर सरकार के मंत्रिमंडल में राज पलिवार के मंत्री पद की शपथ लेते ही देवनगरी में जश्न का महौल बन गया. मंत्री जी के घर शिवगंगा गली में उनके परिजन से लेकर समर्थकों की टोली रोड पर उतर का नारेबाजी करते रहे. कुछ देर बाद मंत्री के भाई ने समर्थकों के साथ मिलकर पटाखे फोड़े. शिवगंा गली, मंदिर गली, मानसरोवर, रिखिया रोड में समर्थकों ने देर रात तक आतिशबाजी करते रहे. वहीं बीएन झा रोड स्थित मंत्री श्री पलिवार के घर में उनकी मां शांति देवी, बड़ी बहन कमल तारा देवी, गायत्री झा, माया देवी, मधु मिश्रा व बेटा ऋत्विक राज, भांजा केशव झा शपथ ग्रहण समारोह का लाइव टेलिकास्ट देखने के लिये टीवी से चिपके रहे. शपथ ग्रहण समाप्त होने के उपरांत मंत्री की मां शंाति देवी ने खुशी जाहिर करते हुए पूरे राज्य के विकास की कामना की. साथ ही बहनों ने भाई को राज्य में एक दिन सीएम बन कर विकास करने के बारे में भगवान से कामना की.

Next Article

Exit mobile version