श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, अमरपुर की महिला की मौत
फोटो : अमरनाथ में मौत व घायल के नाम से- तीन घायलसंवाददाता, देवघरदेवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर खिजुरिया (भूतबंगला) के पास श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गयी. इससे घटनास्थल पर ही महिला श्रद्धालु सुभद्रा देवी (60) की मौत हो गयी. ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने […]
फोटो : अमरनाथ में मौत व घायल के नाम से- तीन घायलसंवाददाता, देवघरदेवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर खिजुरिया (भूतबंगला) के पास श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलट गयी. इससे घटनास्थल पर ही महिला श्रद्धालु सुभद्रा देवी (60) की मौत हो गयी. ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं. ऑटो में सवार बिंदु देवी (25), दिलीप कुमार (28) व स्मिता कुमारी(16) घायल हो गये. घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया गया. बताया जाता है कि सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज से देवघर की ओर आ रहे थे, तभी खिजुरिया मोड़ के पास पिकअप वैन सामने आ गयी. इससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया व ऑटो एक गड्ढे में गिर गयी. इससे घटनास्थल पर ही सुभद्रा देवी की मौत हो गयी. प्रशासन को सूचना दिये जाने के डेढ़ घंटे बाद तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. इससे देवघर-सुल्तानगंज मार्ग बाधित भी रहा. जाम की सूचना मिलने पर मोहनपुर सीओ सुशांत मुखर्जी, बीडीओ शैलेंद्र रजक व मोहनुपर थाना प्रभारी अजय कुमार पहुंचे. उसके बाद शहर से दूर मोहनपुर से ऐंबुलेंस मंगवाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर सिंह ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायलों में स्मिता कुमारी की हालत गंभीर बतायी जाती है.