स्टेट कला प्रदर्शनी में आकर्षित कर रही है देवघर की कलाकृति
संवाददाता, देवघररांची में आयोजित कला प्रदर्शनी में पूरे स्टेट से 70 कलाकारों ने हिस्सा लिया. सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी कला को प्रदर्शनी में लगाया है. देवघर की ओर से आधा दर्जन कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां लगायी है. यह दर्शकों को खूब भा रही है. इस संबंध में सुनील अग्रवाल ने बताया कि रांची के मोरहाबादी […]
संवाददाता, देवघररांची में आयोजित कला प्रदर्शनी में पूरे स्टेट से 70 कलाकारों ने हिस्सा लिया. सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी कला को प्रदर्शनी में लगाया है. देवघर की ओर से आधा दर्जन कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां लगायी है. यह दर्शकों को खूब भा रही है. इस संबंध में सुनील अग्रवाल ने बताया कि रांची के मोरहाबादी मैदान में 11 से 27 फरवरी तक राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. देवघर से स्कल्पचर ग्रुप, पेंटिंग व फोटोग्राफी से कुल छह लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एक दिवसीय कला संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया. कला संस्कृति को खेलकूद एवं युवा कार्य से अलग करने पर चर्चा की गयी. प्राइमरी से इंटर तक अनिवार्य कला एजुकेशन शुरू करने, झारखंड प्रांत में आर्ट कॉलेज की स्थापना करने, जिलास्तरीय कला प्रतियोगिता, एक्जीविशन व वर्कशॉप का आयोजन करने का निर्णय लिया. देवघर से मार्कण्डे जजवाड़े, सुनील अग्रवाल, पेंटिंग ग्रुप से पवन रॉय, फोटो ग्राफी ग्रुप से पिनाकी चक्रवर्ती, रोशन शांतनु का चयन हुआ. जिनकी कलाकृति प्रदर्शित की गयी है.