शिविर में पेंशन फॉर्म की जांच
फोटोदेवीपुर. प्रखंड के रामुडीह पंचायत भवन में पेंशन फॉर्म जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसे सीओ अजय कुमार तिर्की की देखरोख में पेंशन संबंधी फॉर्म की जांच की गयी. पेंशन योग्य व्यक्ति जो पेंशन फार्म भरने से छूट गया है वैसे व्यक्तियों को जल्द फार्म भरने की बात कही. वहीं जो व्यक्ति फार्म जमा […]
फोटोदेवीपुर. प्रखंड के रामुडीह पंचायत भवन में पेंशन फॉर्म जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसे सीओ अजय कुमार तिर्की की देखरोख में पेंशन संबंधी फॉर्म की जांच की गयी. पेंशन योग्य व्यक्ति जो पेंशन फार्म भरने से छूट गया है वैसे व्यक्तियों को जल्द फार्म भरने की बात कही. वहीं जो व्यक्ति फार्म जमा कर चुके हैं वैसे व्यक्तियों को बचत खाता खोलने का निर्देश दिया. करीब 250 पेंशन फॉर्म की जांच कर सत्यापित किया. सीओ ने बताया कि 19 से 21 फरवरी तक पूरे प्रखंड में पेंशन फॉर्म को शिविर लगाकर जांच करना है. जांच संबंधित मुखिया और राजस्व कर्मचारी करेंगे. मौके पर मुखिया बबलू कुमार पासवान, राजस्व कर्मचारी कामेश्वर दत्त द्वारी, संजय मिश्रा, पंचायत सचिव जनार्धन भोक्ता, उप मुखिया लीलावती देवी, वार्ड सदस्य महेन्द्र मंडल, गौरव पांडेय, बाल गोविंद सिंह, फाल्गुनी सिंह, चिंतामनी देवी आदि उपस्थित थे.