लोजपा ने बैठक कर वेंडर के मनमानी की निंदा
संवाददाता, देवघरगुरुवार को जिला लोजपा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लालमणी झा ने की. इसमें जिले में गैस एजेंसी के वेंडर द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक कीमत लेने की निंदा की गयी. इस संबंध में जिला अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि इस मनमानी के शिकार भोली-भाली जनता हो रही है. वेंडर की मौखिक शिकायत […]
संवाददाता, देवघरगुरुवार को जिला लोजपा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लालमणी झा ने की. इसमें जिले में गैस एजेंसी के वेंडर द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक कीमत लेने की निंदा की गयी. इस संबंध में जिला अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि इस मनमानी के शिकार भोली-भाली जनता हो रही है. वेंडर की मौखिक शिकायत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर के पास पहले भी की जा चुकी है. फिर भी रोक नहीं लगी. इससे बाध्य होकर उपायुक्त से की गयी. वेंडर के मनमानी पर रोक नहीं लगी तो पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. बैठक में आशुतोष मिश्रा, विजय शंकर मठपति, संजय चरण द्वारी, अशोक तिवारी, विजय वर्णवाल, लक्ष्मण वर्णवाल, उमाशंकर देशमुख, राहुल चंद्रवंशी, गुड्डू दुबे आदि मौजूद थे.