भाकपा का सम्मेलन 25 को मसलिया में

प्रतिनिधि, दुमकाभारत की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक गुरुवार को शंभु मोहली की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से सांगठनिक मजबूती पर चर्चा करते हुए सदस्यों की भर्ती अंतिम फरवरी तक जारी रखने का निर्णय लिया. साथ ही पार्टी का अंचल स्तरीय सम्मेलन 25 फरवरी से आरंभ करने का निर्णय लिया गया. श्री मोहली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 12:06 AM

प्रतिनिधि, दुमकाभारत की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक गुरुवार को शंभु मोहली की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से सांगठनिक मजबूती पर चर्चा करते हुए सदस्यों की भर्ती अंतिम फरवरी तक जारी रखने का निर्णय लिया. साथ ही पार्टी का अंचल स्तरीय सम्मेलन 25 फरवरी से आरंभ करने का निर्णय लिया गया. श्री मोहली ने बताया कि 25 फरवरी को मसलिया, 26 को जरमुंडी, 27 को रामगढ़, 7 मार्च को रानीश्वर एवं जिला सम्मेलन 10 व 11 मार्च को रामगढ़ प्रखंड में आयोजित किया जायेगा. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ महीने के कार्यकाल पर चिंता प्रकट किया गया. कहा गया कि पिछले नौ माह में सिर्फ जनता से वादे किये गये, ना तो विदेशों में जमा काला धन वापस आया और न ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन का सपना ही साकार हो पाया. इस दौरान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करते हुए इसे एसपीटी एक्ट का उल्लंघन बताया गया. मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला प्रभारी कनाई चंद्र माल, मंत्री परशुराम सिंह, दीपक कुमार चौधरी, सुनील राय, राधानाथ मुर्मू, शंभु मोहली, पंकज गुप्ता, मुनीलाल मोहली, सुकदेव मरांडी, अजय मरांडी, रूपाई टुडू, मोतीलाल सोरेन, मुलिंद्र मरांडी, ओकेलाल मरांडी, परमेश्वर टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version