बांक छीट मौजा की जमीन पर एसडीओ ने सीओ से मांगी रिपोर्ट

देवघर : मोहनपुर अंचल के बांक छिट मौजा के विवादित जमीन जमाबंदी नंबर 124 दाग नंबर 2047 रकवा 1.09 एकड़ जमीन की जांच रिपोर्ट एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सीओ सुशांत मुखर्जी से मांगी है. एसडीओ ने पत्रांक 214 में दिये आदेश में कहा है कि जमाबंदी नंबर 124 दाग नंबर 2047 पर दंड प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:04 AM

देवघर : मोहनपुर अंचल के बांक छिट मौजा के विवादित जमीन जमाबंदी नंबर 124 दाग नंबर 2047 रकवा 1.09 एकड़ जमीन की जांच रिपोर्ट एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सीओ सुशांत मुखर्जी से मांगी है. एसडीओ ने पत्रांक 214 में दिये आदेश में कहा है कि जमाबंदी नंबर 124 दाग नंबर 2047 पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 के तहत केश नंबर 442/2013 बाबूदीन अंसारी बनाम विजय मंडल दीगर कोर्ट में विचाराधीन है. उक्त जमीन से संबंधित विस्तृत जांच रिपोर्ट की मांग की गयी थी. लेकिन अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए जल्द जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायें. एसडीओ के आदेश पर सीओ ने भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version