आइटीआइ फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
संवाददाता, देवघर आइटीआइ फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से आरंभ हुई. बैद्यनाथधाम आइटीआइ देवघर केंद्र पर आयोजित परीक्षा में गांधीयन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुमका एवं ब्राइट आइटीआइ देवघर के 494 परीक्षार्थियों के परीक्षा में सम्मिलित होने की खबर है. परीक्षा का जायजा लेने के लिए सिविल एसडीओ देवघर ने भी केंद्र का निरीक्षण किया. बैद्यनाथधाम […]
संवाददाता, देवघर आइटीआइ फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से आरंभ हुई. बैद्यनाथधाम आइटीआइ देवघर केंद्र पर आयोजित परीक्षा में गांधीयन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुमका एवं ब्राइट आइटीआइ देवघर के 494 परीक्षार्थियों के परीक्षा में सम्मिलित होने की खबर है. परीक्षा का जायजा लेने के लिए सिविल एसडीओ देवघर ने भी केंद्र का निरीक्षण किया. बैद्यनाथधाम आइटीआइ देवघर के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने बताया कि पहले दिन ट्रेड थ्योरी विषय की परीक्षा हुई. शनिवार को वर्कशॉप कैल्कुलेशन की परीक्षा होगी. शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए केंद्र पर हर संभव उपाय किये गये हैं. वीक्षकों के अलावा केंद्र पर ऑर्ब्जवर के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सारवां किशोर कुमार सिंह व दंडाधिकारी के रूप में महेश कुमार उपस्थित थे.