profilePicture

जसीडीह के आठ दुकानदारों पर मुकदमा, जारी हुआ सम्मन

– माप तौल विभाग ने कसा शिकंजाविधि संवाददाता, देवघरमाप-तौल विभाग ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. अभियान चला कर दुकानों में माप-तौल उपकरण की जांच में अनियमितताएं पाने के बाद जीओसीआर केस दर्ज कर एसडीजेएम देवघर की अदालत में भेज दिया गया है. दर्ज मुकदमा में खुलासा किया गया है कि बिना सत्यापित कराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

– माप तौल विभाग ने कसा शिकंजाविधि संवाददाता, देवघरमाप-तौल विभाग ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. अभियान चला कर दुकानों में माप-तौल उपकरण की जांच में अनियमितताएं पाने के बाद जीओसीआर केस दर्ज कर एसडीजेएम देवघर की अदालत में भेज दिया गया है. दर्ज मुकदमा में खुलासा किया गया है कि बिना सत्यापित कराये व बगैर मुहरांकन कराये मापतौल उपकरण का उपयोग दुकानदार कर रहे थे. विभाग के इंसपेक्टर प्रदीप कुमार के प्रतिवेदन पर आठ दुकानदारों पर शिकंजा कसा गया है और माप तौल विज्ञान अधिनियम उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गयी है. जीओसीआर संख्या 72/15 का आरोपित सुनील कुमार पोद्दार को बनाया है.इनकी सोनारी की दुकान जसीडीह बजार में है. दूसरा मुकदमा मीरा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर संजय कुमार शर्मा के विरुद्ध जीओसीआर संख्या 75/15 दर्ज हुआ है. तीसरा केस जीओसींआर संख्या 74/15 के मालिक द्वय मुनीलाल वर्णवाल व दिलीप कुमार वर्णवाल के विरुद्ध दर्ज हुआ है. इन दोनों की मिठाई की दुकान जसीडीह बाजार में है. चौथा मुकदमा जीओसीआर नंबर 76/15 में रंजन कुमार व संजीव कुमार को आरोपित किया है. इन दोनों की किराना की दुकान है. पांचवा केस जीओसीआर नंबर 73/15 का आरोपित मुरारी साह व नारायण मोदी को बनाया गया है. इन दोनों की भी किराना की दुकान जसीडीह बाजार में है. सभी आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय ने संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version