चुनिंदा फोटोग्राफरों के लिए लगी फोटो प्रदर्शनी

-शिल्पग्राम में बैद्यनाथ महोत्सव के दौरान लगी है प्रदर्शनी-26 फरवरी तक रहेगी प्रदर्शनीमुख्य संवाददाता, देवघरबैद्यनाथ महोत्सव के दौरान इस बार शार्ट नोटिस में प्रशासन ने फोटो प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया. इसमें कौन, कैसे, किस तरह के फोटोग्राफरों की तसवीरें लगेगी, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. नियम व शर्तों का भी खुलासा नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:04 PM

-शिल्पग्राम में बैद्यनाथ महोत्सव के दौरान लगी है प्रदर्शनी-26 फरवरी तक रहेगी प्रदर्शनीमुख्य संवाददाता, देवघरबैद्यनाथ महोत्सव के दौरान इस बार शार्ट नोटिस में प्रशासन ने फोटो प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया. इसमें कौन, कैसे, किस तरह के फोटोग्राफरों की तसवीरें लगेगी, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. नियम व शर्तों का भी खुलासा नहीं किया गया. इस कारण देवघर के फोटोग्राफर जो फोटो की कला में माहिर माने जाते हैं, उन लोगों की भागीदारी प्रदर्शनी में नहीं हो सकी. जिस तरह से फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है, तसवीरों को देखकर लगता है कि कुछेक चुनिंदा फोटोग्राफरों के लिए ही यह प्रदर्शनी लगायी गयी है. व्यापक प्रचार के बिना प्रदर्शनी में अधिकाधिक भागीदारी नहीं हो पायी है. यहां तक कि कई प्रेस फोटोग्राफरों को भी इस प्रदर्शनी संबंधी जानकारी नहीं दी गयी. जबकि प्रेस से जुड़े फोटोग्राफर एक से बढ़कर एक फोटो अपने पत्रकारिता के करियर में लेते रहे हैं. समिति के इस रवैये से देवघर के फोटोग्राफरों में काफी रोष है. बैद्यनाथ महोत्सव में यदि ऐसी प्रदर्शनी लग रही है तो निश्चित रूप से देवघर के फोटोग्राफरों को यह जानने का हक है कि किन नियम व शर्तों पर प्रदर्शनी में वे शिरकत कर सकेंगे. किस तरह की तसवीरें वहां लगेगी.