सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर शुरू
फोटोदेवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिंडारी स्थित नाड़ासीमर लोक विकास संघ के कार्यालय परिसर भवन में सिलाई-कटाई तथा फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सीडीपीओ अजय कुमार तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 15 दिनों तक सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले दिन 30-30 महिलाओं व युवतियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. वहीं आलू, […]
फोटोदेवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिंडारी स्थित नाड़ासीमर लोक विकास संघ के कार्यालय परिसर भवन में सिलाई-कटाई तथा फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सीडीपीओ अजय कुमार तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 15 दिनों तक सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले दिन 30-30 महिलाओं व युवतियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. वहीं आलू, टमाटर, कटहल आदि की फूड प्रोसेसिंग के बारे में भी बताया गया. मौके पर लोक विकास संघ के अध्यक्ष गंगाधर मंडल, बंसती देवी, सोना राम बेसरा, ललिता देवी, अधनु सिंह, जितेंद्र कुमार, निरज कुमार, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.